अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन के साथ साझा की खुफिया जानकारी



अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा किये जाने की कवायद बढ़ा दी है ताकि डोनबास और क्रीमिया के इलाके में यूक्रेन की सेना रूसी सैन्य ठिकानोंं को निशाना बना सके। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया गया कि अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और वह यूक्रेनियन को डोनबास या क्रीमिया में रूसी सेना के खिलाफ अधिक प्रभावी पलटवार करने की अनुमति दे सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन ने बुधवार को घोषणा की कि यूक्रेन में आर्टिलरी सिस्टम, आर्टिलरी राउंड, बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और हेलीकॉप्टर भेजा जाएगा, जिनसे वह अपना रूसी हमलों से बचाव कर सकें।
रूस ने 24 फरवरी को कहा कि रूसी सैन्य ने यूक्रेन में अभियान शुरू किया। रूस ने कहा कि हमला करने का उद्देश्य यूक्रेन को असैन्यीकरण और नाज़ी प्रभाव से मुक्त करना है।