05 December, 2024 (Thursday)

नगर निगम में दीपावली मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में हरियाणवी, महाराष्ट्रीयन व पंजाबी नृत्य के अलावा सोलो डांस, रंग यात्रा, किड्स शौ और नुक्कड़ नाटक सहित अनेक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एक रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। मेला 28 अक्तूबर से 03 नवंबर तक गांधीपार्क में लगेगा। जबकि तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जनमंच में होंगे।
नगर निगम ने दीपावली मेले की तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है। मेले की तैयारियों को लेकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर की अनेक सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक कर मेले की तैयारियों को अंतिम दिया। उद्घाटन समारोह भव्य रुप से किया जायेगा।
 दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। आजादी अमृत महोत्सव के दृष्टिगत देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे की उपस्थिति भी उद्घाटन समारोह में एक अलग अंदाज में दिखायी देगी।
 देशभक्ति, स्वच्छता और मिशन शक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऐनरॉन एजूकेशन सोसायटी, ओम डांस एकेडमी, बजाज इंटरनेशल के अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं तथा रंगकर्मियों दिनेश तेजान व मदन भारती आदि के सहयोग से हरियाणवी, महाराष्ट्रीयन व पंजाबी नृत्य के अलावा सोलो डांस, रंग यात्रा, किड्स शौ, मैजिक शौ और नुक्कड़ नाटक सहित अनेक मनोरंजक कार्यक्रम शामिल रहेंगे। रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मेले को सफल बनाने के लिए निगम स्तर पर एक समिति का गठन किया है।
 उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले उन पटरी दुकानदारों व वेंडरों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि गंाधी पार्क में लगने वाले दीपावली मेले में इन पटरी दुकानदारों के अलावा फूडस, वुड कार्विंग व खेल खिलौनों, कान्हा गौशाला में गाय के गोबर व मूत्र से निर्मित उत्पादों तथा डिजिटल लेने देन की जानकारी देने के लिए अनेक बैंकों आदि के आकर्षक स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले आदि भी लगाये जायेंगे। विभिन्न सरकारी स्टॉलों और एलईडी के माध्यम से जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जायेगा।
 बैठक में सुषमा बजाज, रश्मि टेरेंस, शिवानी सिंघल, जैसलीन कौर, मदन भारती, दिनेश तेजान आदि संस्था प्रतिनिधियों के अलावा निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *