गंदगी के ढेर और जल भराव मिलने पर अधिशासी अधिकारी और ग्राम सचिव के विरूद्ध कार्यवाही होगी– मण्डलायुक्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को डेंगू के लक्षण और उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए- लोकेश एम
( सहारनपुर ) मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. ने कहा कि नगर निगम, नगर निकाय और नगर पंचायतों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी के ढेर और पानी एकत्रित न होने दें। लोगों में सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग, एन्टी लार्वा स्प्रे का नियमित छिड़काव कर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि उनके निरीक्षण के दौरान यदि कहीं पर गंदगी के ढेर और जल भराव मिला तो संबंधित अधिशासी अधिकारी अथवा ग्राम सचिव के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि नगर निगम और नगर निकायों में मलिन बस्तियों में तत्काल मच्छरदानी वितरित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कडे़ निर्देश दिए कि गौशालाओं में भी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए तथा नियमित सफाई की जाए।
श्री लोकेश एम0 आज सर्किट हाउस सभागार में जनपद में बेहतर साफ-सफाई और वेक्टर जनित बीमारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को भी डेंगू के लक्षण और उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सालयों में दवाओं और चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वार्डों में प्रतिदिन फॉगिंग और एन्टीलार्वा स्प्रे कराया जाए। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षत्रों का सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि किस ग्राम में खडण्जा, सडक अथवा नाली टूटी है जिस कारण जलभराव की स्थिति है। यदि किसी विवाद के कारण उनका निर्माण नहीं हुआ है तो उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएं अन्यथा तत्काल निर्माण कराया जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम और नगर निकायों में 02 वार्डों पर कम से कम एक फॉगिंग और एन्टीलार्वा स्प्रे मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी आबादी के अनुसार फॉगिंग और एन्टीलार्वा स्प्रे मशीन खरीदवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन अपने से संबंधित प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले बुखार के मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी सडक किनारें जंगली घास, झाडियां न उगी हो और कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो। उन्होने निर्देश दिए कि कूडे का समुचित निस्तारण प्रतिदिन किया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, परियोजना निदेशक श्री देवेन्द्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।