मुकुल गोयल को डीजीपी जाने पर खुशी का इजहार किया



(सहारनपुर ) डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब व स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहारनपुर के एसएसपी रहे तेजतर्रार आई पी एस अधिकारी मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है तथा विश्वास जताया है। कि मुकुल गोयल एक बेहतरीन पुलिस महानिदेशक साबित होगे गौरतलब हैं कि सन 2000 मे सहारनपुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे आई पी एस अधिकारी मुकुल गोयल की गिनती तेजतर्रार अधिकारी के रूप मे की जाती है। सहारनपुर मे तैनाती के दौरान उनके पत्रकारों व खिलाडियों के साथ मधुर संबंध रहे है साथ फरियाद लेकर आने वाले लोगों को भी तत्काल राहत दिलाने का भी काम किया।
डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के मुख्य संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार व स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव जावेद साबरी ने कहा कि मुकुल गोयल सुलझे हुए प्रतिभावान अधिकारी है। जिन्हे उनकी कार्यशैली व व्यवहार कुशलता के लिए जाना जाता है। आज भी जनपद के लोग याद करते है। उन्होंने कहा कि मुकुल गोयल अपनी कार्य शैली के बल पर एक बेहतरीन डीजीपी साबित होगे।डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के अध्यक्ष अवनींद्र कमल ,महासचिव अबूबकर शिबली, सुरेन्द्र चौहान ,कुमार योगेश, शब्बीर शाद ,एस के चंदनानी, शाहिद जुबेरी,शरद कुमार, उमेश शर्मा, सुहाले अहकर, सुधीर सोहल, अनिल कुछाडिया,दीपेंद्र मोटवाल ब्रजमोहन मोंगा, स्पोर्ट्स वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष विमल विरमानी, डाक्टर वी के शर्मा,स. हरजीत सिंह डॉ पंकज खन्ना, रमिंदर सिंह ,पंकज बंसल,नफीस मामू, आदि ने खुशी जाहिर की है