22 April, 2025 (Tuesday)

जीएसटी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर समाजवादी व्यापार सभा का प्रदेश व्यापी आक्रोश दिवस

सहारनपुर /लखनऊ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री संजय गर्ग के निर्देश पर जीएसटी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर समाजवादी व्यापार सभा ने प्रदेश स्तर पर आक्रोश दिवस मनाया और सभी 75 जिलों की 97 इकाइयों ने जीएसटी को व्यापारी विरोधी बताते हुए काली पट्टी बांधकर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय में दिया। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग के दिशानिर्देशन में 30 जून 2021 को व्यापारी विरोधी व विसंगतिपूर्ण जीएसटी लागू होने के 4 वर्ष पूरे होने पर समाजवादी व्यापार सभा द्वारा प्रदेशव्यापी कार्यक्रम हर जिले व महानगर में आयोजित कर विरोध प्रकट किया गया।प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा की जीएसटी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जीएसटी व भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के विरुद्ध हर जिले में काली पट्टी बांधकर ज्ञापन दिया गया और भाजपा सरकार की व्यापारी विरोधी नीयत को उजागर किया गया। 4 साल व्यापारी बेहाल का नारा देकर व्यापारियों से सपा सरकार बनवाने की अपील की गई।प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया की जीएसटी ने इन चार सालों में व्यापार व अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और देश को कई साल पीछे कर दिया है।
संजय गर्ग ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने,जीएसटी के तीन स्लैब बनाने,उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 4000 करोड़ से ज़्यादा फंसे जीएसटी रिफंड को वापस करने,जीएसटी के रिटर्न एवं आयकर तथा अन्य विभागों के रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने,जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी को कोरोना महामारी में कवर करते हुए 10 लाख रुपये का बीमा लाभ देने,जीएसटी पोर्टल पर होलसेलर व रिटेलर दोनों के लिए एक और कॉलम बनाने, जीएसटी पोर्टल पर निर्माता व ट्रेडर के लिए एक और कालम बनाने,
जीएसटी एक्ट में जुर्माना और पेनाल्टी में से एक को समाप्त करने,बिना नोटिस कोई पेनाल्टी न लगाने,जीएसटी में गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने आदि की मांग की गई है।
सहारनपुर में प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग, लखनऊ में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा एवं यासर सिड्डीकी , कानपुर में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,झांसी में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद, वाराणसी में प्रदीप जायसवाल,प्रयागराज में दुर्गा प्रसाद गुप्ता,अलीगढ़ में अतीत अग्रवाल,औरैया में मनोज पोरवाल व कन्नौज में अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में जिला व महानगर कार्यकारिणीं के पदाधिकारियों ने विसंगतिपूर्ण व व्यापारी विरोधी जीएसटी के विरुद्ध काला दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *