मॉक ड्रिल कर फॉयर सेफ्टी उपकरणों को चलाने का दिया प्रशिक्षण
महोबा। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के प्रथम चरण को संचालित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के आदेशानुसार अग्निशमन टीम एवं आपदा प्रबंधन टीम द्वारा राजकीय बालिका हाई स्कूल सूपा थाना चरखारी, आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलबाई , थाना कोतवाली महोबा में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं वहां मौजूद समस्त अध्यापकों व स्टाफ को फायर सेफ्टी उपकरण को चलाने और आग जैसी आपात कालीन स्थिति में स्वयं के साथ-साथ दुसरो की रक्षा कैसे की जाय का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे आपात स्थिति में वह अपने विवेक का इस्तेमाल कर आने वाली विपदा से बचाव कर सकें। अग्निशमन टीम में एफएसओ देवेश तिवारी, लीडिंग फायरमैन जाहिर सिंह, चालक रमाशंकर फायरमैन इंद्रजीत व् गौरव शामिल रहे।