सरकारी योजनाओ के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर जैतपुर ब्लाक में हुई बैठक
महोबा। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम बाँदा दिनेश कुमार सिंह द्वारा किसान सेवा सहकारी समिति पचपहरा व अग्निशमन केंद्र कुलपहाड़ का निरीक्षण तथा डेंगू तथा वेक्टर जनित बुखार आदि की रोकथाम तथा सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के सम्बंध में ब्लॉक जैतपुर सभागार में क्षेत्र के प्रधानों के साथ आवश्यक बैठक की गयी।
मंडलायुक्त/ नोडल अधिकारी ने किसान सेवा सहकारी समिति पचपहरा तथा अग्निशमन केंद्र कुलपहाड़ के निरीक्षण में भवन की उपयोगिता व अग्निशमन के सम्बन्ध में वहां के कर्मचारियों से जानकारी ली।प्रधानों के साथ आयोजित बैठक में डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि इस समय चल रहा बुखार सीजनल टाइप का है, यह मच्छरों के काटने से फैलता है।सभी लोग मच्छरों से बचने का पूरा उपाय करें।कोई भी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।सभी लोग अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखें।महामारी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है।प्रशासन द्वारा शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा स्प्रे तथा फॉगिंग करायी जा रही है।इस दौरान उन्होंने डीपीआरओ को कड़े निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई की जाए तथा मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव/ फॉगिंग किया जाए। उन्होंने प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि वे नियमित तौर पर पंचायत सचिवालय में बैठें और स्थानीय स्तर पर लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करें। इस दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार, बीडीओ कबरई प्रशांत कुमार सहित सभी क्षेत्रीय प्रधान तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।