विधायक एवं जिला अधिकारी ने गौ-संरक्षण केन्द्र का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास।
श्रावस्ती। माननीय विधायक राम फेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने विकास खण्ड गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखना के मजरा काशीपुर मूसा में गौ-संरक्षण केंद्र निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस दौरान माननीय विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौ-वंश के पालन से लोगो को अनेक प्रकार लाभ है, फिर भी लोग अपने गो-वंशो से लाभ लेने के बाद छोड़ देते है। जिससे वे इधर उधर भटकते रहते है, ये छुट्टा गो-वंश सड़को पर भी आकर भटकते रहते है, जिससे सड़को पर भी प्रबल दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। सरकार गो-संरक्षणों को पुनर्वासित करने के लिए तमाम गौ-आश्रय स्थलों का निर्माण कर उन्हें आश्रय दिया गया है। लेकिन फिर भी इन्हें शत-प्रतिशत पुनर्वासित करने हेतु जनसहभागिता की आवश्यकता है। इसलिए किसान भाइयों से अपील है कि वे गौ-वंशो को पाले, और उनसे गोबर खाद एवं अन्य फायदे उठाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में गौ-संरक्षण केन्द्र बन जाने से निश्चित ही इस क्षेत्र के गौ-वंशो को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि जिले जितने भी गौ-संरक्षण केंद्र संचालित है वहाँ पर गौ-वंशो को कोई दिक्कत न होने पाए, उन्हें चारा, पानी के व्यवस्था के साथ ही उनका समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाना चाहिए।
गौ-आश्रय स्थल के भूमि पूजन/शिलान्यास के दौरान उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला, पूर्व प्रमुख मिथिलेश सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी (विन्नु तिवारी), पी सी सी डी के महाप्रबंधक रीतेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी , प्रधान प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सहित ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।