01 November, 2024 (Friday)

कलक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती। अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि समस्त राजकीय भवनों एवं संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। इसके साथ ही गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करें, तथा राम धुन का भी आयोजन किया जाए। प्रभागीय वनाधिकारी समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में वृक्षारोपण कराएं तथा अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगर की मलिन बस्तियों में सफाई अभियान का कार्यक्रम कराया जाए। जिले के समस्त विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाए। वृद्धावस्था आश्रम में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा अवश्य करायी जाए। इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र/छात्राओं के कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत भी किया जाए। उन्होने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई कर महात्मा गांधीजी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लें।
बैठक में उपजिलाधिकारी क्रमशः राजेश कुमार मिश्रा, आर0पी0 चौधरी, शिवध्यान पाण्डेय, प्रवेन्द्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *