मिशन 2022 की तैयारी में जुटे सपाई जनसमस्याओं के निस्तारण को आगे आये सपा कार्यकर्ता-शशिबाला पुण्डीर देवबन्द



(सहारनपुर) सपा नेत्री एवं पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने कहा कि कार्यकर्ता मिशन 2022 की तैयारी में जुट जाएं और जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगे आकर सँघर्ष करे जिससे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा सके और गाँव गाँव जाकर जनता को सपा की नीतियां बताये और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जनता के बीच प्रचार करे।
पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर डाकबंगले पर जनसमस्याएं सुन रही थी उन्होंने बिजली पानी राशन कार्ड व पुलिस से होने वाली समस्याओं के बारे में सम्बंधित अफसरों से बात कर निस्तारण करने को कहा और कहा कि कमजोर से कमजोर व्यक्ति की मदद करना ही समाजवाद है जिससे हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
इस दौरान सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली,राव अनीस शेखपुरा,हाजी जिंदा हसन,सफीउल्ला खान,समीर चौ.गुलशन अब्बासी, इफ्तखार प्रधान मानकी,असद सिद्दीकी,अनवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे