31 October, 2024 (Thursday)

व्यापारियों को सभी मूल सुविधायें मुहैया हो- उपाध्यक्ष।

श्रावस्ती। प्रदेश के माननीय उपाध्यक्ष, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड मनीश गुप्ता ने भिनगा स्थित लोक निर्माण विभाग/निरीक्षण भवन में देर शाम व्यापारियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर बिना भेदभाव के काम कर रही है। इसलिए सरकार हर छोटे-बडे़ व्यापारियों के उथान के प्रतिबद्ध है। उन्होने जोर देते हुए कहा सभी अधिकरियो का दायित्व बनता है कि उन्हें सभी मूल सुविधाएं मुहैया हो और यह भी ध्यान रखा जाए प्रदेश सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ से वंचित न रहने पाएं। मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जनपद में प्रति माह उद्यमी/व्यापारियों की समस्या के निदान हेतु बैठक कर उनका निराकरण किया जाए। तथा उ0प्र0 व्यापारी कल्याण समिति द्वारा जनपद में थाना/ब्लाकों स्तर पर व्यापारियों के समस्याओं को निराकरण हेतु बैठक भी करायी जाए।
उन्होने कहा कि जनपद में सर्वाधिक कार्य करने वाले 10 व्यापारियों को सम्मानित किया जायेगा। जी0एस0टी0 में पंजीकृत व्यापारियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। मण्डी परिषद में पंजीकृत व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना में 5 हजार से लेकर 50 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और मजदूर व्यापारियों के लिए भी अलग से आर्थिक सहायता हेतु प्रावधान किये जायेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दुबे, उपजिलाधिकारी भिनगा राजेश कुमार मिश्रा, वाणिज्य कर निरीक्षक तरूण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भाजपा संजय कैराती, पूर्व जिला पंचयत अध्यक्ष रमन सिंह, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल दीनानाथ गुप्ता, संदीप कसौधन, अजय कांत पटेल सहित व्यापारी/उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *