मेरठ : धूप में बैठने को लेकर हुआ विवाद, मां-बेटे ने व्यापारी को सरियों से पीटकर कर दी हत्या



शास्त्रीनगर में पड़ोसी मां-बेटे ने इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी की सरियों से पीटकर हत्या कर दी। घर के बाहर धूप में बैठने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली थी। दम तोडऩे पर इंस्पेक्टर ने मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम करने का दावा किया। आरोपित मां-बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
शास्त्रीनगर सेक्टर 11 में विशाल गुप्ता और अनमोल त्यागी उर्फ लकी पड़ोसी हैं। दोनों परिवारों में मामूली बातों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। रविवार को विशाल गुप्ता से कुछ लोग मिलने आए थे। विशाल घर के बाहर धूप में बैठ गए। उनकी पत्नी विनीता गुप्ता सिलाई कर रही थीं।
बकौल विनीता, इसी बीच अनमोल की मां निरवेश त्यागी ने गाली-गलौज कर दी। विशाल ने विरोध किया तो निरवेश और अनमोल सरिया लेकर आ गए और घर में घुसकर विशाल को गिराकर सरियों से पीटने लगे। उनका सिर फोड़ दिया और एक हाथ तोड़ दिया।
लहूलुहान विशाल को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि विशाल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। विनीता गुप्ता का कहना है कि विशाल को इतना पीटा कि सदमे में आकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मां-बेटा निरवेश और अनमोल को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि पीडि़त परिवार की तहरीर पर मुकदमा हत्या में तरमीम किया जाएगा।
खून खराबे में भी लिखी एनसीआर
नौचंदी पुलिस आंकड़ेबाजी से अपराध घटाने में जुटी है। विशाल गुप्ता को घर के अंदर गिराकर सरियों से पीटा गया। उनके सिर से खून बह रहा था। हाथ की हड्डी टूटी थी। बावजूद, पुलिस ने मामूली मारपीट दिखाते हुए एनसीआर दर्ज की, जबकि मुकदमा जानलेवा हमले का होना चाहिए था। जब विशाल ने दम तोड़ दिया, तब पुलिस कार्रवाई के मूड में आई। पोस्टमार्टम तक भी पुलिस का तर्क था हार्टअटैक से मौत हुई है और विशाल पहले से बीमार थे।
विशाल गुप्ता का पड़ोसियों से विवाद हो गया था। पड़ोसी मां-बेटे ने उनसे मारपीट कर दी। विशाल की मौत के बाद एनसीआर को हत्या में तरमीम किया जा रहा है। पुलिस ने मां-बेटे को हिरासत में लिया है। कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
-अजय साहनी, एसएसपी