19 April, 2025 (Saturday)

बुलंदशहर जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में आबकारी विभाग, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 284 लोग गिरफ्तार

पिछले दिनों बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद से आबकारी विभाग हरकत में है। प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए सक्रियता बढ़ा दी गई है।

आबकारी विभाग प्रदेशभर के हर जिलों में छापामारी अभियान चल रहा है। बीते सप्ताह हुई कार्रवाई में 284 लोगों को अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 14 वाहन जब्त किए गए हैं। कार्रवाई में 27,374 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला 1,31,550 किलोग्राम लहन नष्ट कराया गया।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई चल रही है। इसके तहत फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में मुनक्का फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए बगल के एक गोदाम से 28 बोरे में अवैध भांग जब्त की गई। झांसी में दबिश देकर 950 लीटर कच्ची शराब के साथ दो बाइक बरामद की गई। शामली जिला में करनाल हाइवे पर रोड चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो जरीकेनों में 80 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद की गई। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, कासगंज जिला के मोतीनगर गांव में दबिश देकर राजस्थान राज्य में निर्मित 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मेरठ के सरधना में तीन वाहन जब्त करके दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। मेरठ मंडल के सभी जिलों में आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम गठित करके 15 जनवरी तक चेकिंग कराई जाएगी। मेरठ मंडल प्रत्येक गांव में चेकिंग की जाएगी।

बता दें कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना अंतर्गत आने वाले जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत और कई की हातल गंभीरहो गई थी। इसके पहले भी कई गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेशमणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद पटेल व बुलंदशहर के जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी को हटा दिया था। तीनों के विरुद्ध पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए आबकारी आयुक्त मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं, सिकंदराबाद क्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू व आबकारी सिपाही श्रीकांत सोम व सलीम अहमद को निलंबित करके विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *