मेरठ में DJ बजाकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता बोली- मुझे अगले जन्म में बिटिया न कीजो
बेबस की पथराई आंखों से टपकते आंसू लेकर थाने में पहुंची पीडि़ता…हैवानियत को अंजाम देने वाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होना और परिवार के साथ न्याय के लिए दर-दर की ठोंकरे। यह नियति बन गई है दुराचार के प्रयास की शिकार युवती की। सरकार भले ही बेटियों को न्याय देने की बात कर रही हो, पर इंचौली पुलिस के रवैये से आहत पीडि़ता अब कहने लगी है, मुझे अगले जन्म में बिटिया न कीजो…। अभी तक पुलिस पीडि़ता के अदालत में बयान तक नहीं करा पाई है, जबकि आरोपित पक्ष के लोग समझौते का लगातार दबाव बना रहे है।
इंचौली थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपित ने घर के बाहर ट्रैक्टर पर रखे डीजे को तेज आवाज में बजा दिए, ताकि किशोरी की चीखें घर के बाहर न जा सकें। उसके बाद किशोरी के कपड़े तक फाड़ डाले। ऐनवक्त पर किशोरी की मां के समय पर खेत से घर पहुंचने पर आरोपित उसे छोड़कर भाग गया। उसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीडि़त परिवार को दर-दर भटकना पड़ा है।
तब जाकर पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। उसके बाद कोर्ट में बयान तक दर्ज नहीं कराए है। दरअसल, आरोपित पक्ष के लोग पीडि़ता के परिवार पर समझौते के लिए दबाव बना रहे है। आरोप है कि सत्ता पक्ष के कुछ नेता भी आरोपित के पक्ष में पैरवी कर रहे है। यही कारण है कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ पाई।
एसओ उपेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपित की सीडीआर के आधार पर तलाश की जा रही है। उसके परिवार पर भी गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है। शुक्रवार को पीडि़ता के अदालत में बयान भी दर्ज करा दिए जाएगे। साथ ही आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होगी।