24 November, 2024 (Sunday)

ड‍िलारी दुष्‍कर्म मामले की चौंकाने वाली सच्‍चाई, पीडि़ता के प‍िता ने कहा-पुलिस कर्मियों ने फाड़ दी थी तहरीर

डिलारी थाना क्षेत्र में चार जनवरी की रात को युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपित पीड़िता को छत से फेंककर फरार हो गया था। रात में ही घायल युवती को थाने लेकर पहुंचे स्‍वजनों ने पुलिस पर तहरीर फाड़कर फेंक देने का आरोप लगाया है। तीन दिनों से जिला अस्पताल में इलाज करा रही दुष्कर्म पीड़िता के स्‍वजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ न्याय नहीं किया था।

पर‍िवार के मुताब‍िक एसएसपी से शिकायत करने के बाद उनका मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। जबकि, पहले पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले को रफा-दफा करने में जुटी थी। जिला अस्पताल में तीन दिनों से दुष्कर्म पीड़िता का इलाज चल रहा है। पीड़िता के सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट हैं। अस्पताल में युवती के उठने और बैठने में दिक्कत हो रही है। वहीं स्‍वजनों का कहना है कि बिना पूरा इलाज किए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जबकि उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वे युवती को लेकर मेरठ जा सकें। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि जिस रात यह घटना हुई थी, उसी दिन वह थाने गए थे। लेकिन पुलिस ने पहले इस मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया था। इसके साथ ही जो पहले तहरीर दी गई थी, उसे भी पुलिस कर्मियों ने फाड़कर फेंक दिया था। बाद में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी।

बयान के बाद दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल

डिलारी की दुष्कर्म पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद गुरुवार को मेडिकल की कार्रवाई की गई। जिला अस्पताल में मेडिकल होने के बाद डॉक्टरों ने युवती को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि स्‍वजन आर्थिक अभाव में मेरठ जाने को तैयार नहीं हैंं। छुट्टी से लौटे डिलारी थाना प्रभारी सतराज सिंह ने भी जिला अस्पताल में पहुंचकर स्‍वजनों के साथ ही युवती के बयान दर्ज करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता के गांव में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्‍वजनों से विस्तृत जानकारी ली गई है। उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि स्‍वजनों ने पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में मौजूद सेकेंड अफसर को तहरीर दी थी। उसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। ठीक एक दिन उन्होंने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। इसके बाद मुकदमे को दुष्कर्म की धाराओं में परिवर्तित कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपित को भी गिरफ्तार करने के साथ ही जेल भेज दिया है।

स्‍वजनों ने जो तहरीर दी थी, उसी के अनुसार पहले मुकदमा दर्ज किया था। दुष्कर्म की तहरीर मिलने से पहले ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई की गई है।

विद्यासागर मिश्र, एसपी, देहात

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *