05 December, 2024 (Thursday)

मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टाइल में मैथानी के लिए मांगे वोट

कानपुर | गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने यात्रा, जैना पैलेस दबौली मोड़ से सरकारी अस्पताल, सुभाष चौक, बलराम सिंह के निवास से गायत्री स्वीट हाउस, अंबेडकर मूर्ति से सुभाष चौक से पुलिस चौकी हार्मिलाप स्कूल से बैंक ऑफ बड़ौदा से सीजीएचएस अस्पताल मेडिकल स्पॉट से बर्रा 4 पुलिया से वरुण चौक पाल टावर, महादेव चौक से गप्पू चप्पू चौराहा, पानी टंकी 80 फिट रोड से शास्त्री चौक पर समापन किया। विधायक ने बताया कि जनसंपर्क यात्रा में मनोज तिवारी का रहना हुआ उन्होंने मेरे लिए भोजपुरी में (मनोज तिवारी अपील कइलन की सुरेंद्र मैथानी विधायक के पुनः जितई जा जेसे कि क्षेत्र का विकास होई और योगी सरकार बनी और वोट मांगे) उन्होंने कहा कि आप नेता नहीं बेटा चुन रहे हो। इनका जैसा प्रत्याशी मुझे कहीं भी देखने को नहीं मिला। इसलिए इनको भारी से भारी बहुमत देकर विधानसभा पहुंचाएं। जनसंपर्क यात्रा में मुख्य रूप से सांसद मनोज तिवारी  विधायक सुरेंद्र मैथानी संतोष गहमरी, डॉ शैलेंद्र दीक्षित, मनोज सिंह, लालू गंगवानी, पूनम कपूर, सरोज सिंह, प्रियंका सिंह, शीलू त्रिपाठी, सोनिया श्रीवास्तव, सुमन सक्सेना, विपिन दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *