05 December, 2024 (Thursday)

डीएम ने नौबस्ता गल्ला मंडी का तैयारियों का जायजा लेकर दिए निर्देश।

कानपुर । नौबस्ता गल्ला मंडी से समस्त 10 विधान सभा सभाओं की पोलिंग पार्टी 19 फरवरी को रवाना होगी, इस हेतु समस्त शेष रह गए कार्यो को  युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं जिसके क्रम में नौबस्ता गल्ला मंडी में चार वाच  टॉवर भी बनाए जा रहे हैं। समस्त नौबस्ता गल्ला मंडी में सीसीटीवी कैमरों 24x 7  निगरानी रखी जायेगी। सभी कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विधानसभा में कोविड हेल्प डेस्क के अतरिक्त पूछताछ हेल्प डेस्क भी बनाई  जाएगी। सभी पोलिंग पार्टियों को जिला प्रशासन की ओर से फल एवं छाछ दिया जायेगा। 19 फरवरी एवं 20 फरवरी को गल्ला मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
पोलिंग पार्टियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बसों का अलग से कलर कोड मार्किंग की गई है। गल्ला मंडी एवं पार्किंग स्थल पर बड़े बड़े फ्लैक्स बैनर बसों में विधानसभा वार लगाया जायेगा ताकि कार्मिकों को अपने विधानसभा की बस ढूढने में कोई असुविधा न हो। बिठूर तथा बिल्हौर विधानसभा की पोलिंग पार्टी नौबस्ता गल्ला मंडी रवाना होगी जबकि 8 विधानसभा की पोलिंग पार्टी आवाज विकास पार्किंग स्थल से रवाना होगी कल्याणपुर विधानसभा के लिए ब्लू रंग, गोविंद नगर विधानसभा के लिए लाल रंग, सीसामऊ विधानसभा के लिए लाइट ग्रीन रंग, आर्य नगर विधानसभा के लिए रानी कलर  किदवई नगर विधानसभा के लिए परपल रंग,कानपुर कैंट विधानसभा के लिए पैरट ग्रीन रंग, महाराजपुर विधानसभा के लिए पीला  तथा घाटमपुर विधानसभा के लिए सफेद रंग का चयन किया गया है उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी में तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए उन्होंने सभी विधान सभा वार तैयार की जा रही मतदान  किट कार्यो को देखा जिसमें मतदान हेतु आवश्यक सामग्री की पैकिंग की जा रही थी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिकों को मूलभूत सुविधाए मिले इसके दृष्टिगत शौचालय, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त पोलिंग पार्टियों को19 फरवरी को *फल एवं छाछ* दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस हेतु विधानसभा वार कलर युक्त फ्लेक्स बसों में व पार्किंग स्थल में लगाए जाएंगे ताकि पोलिंग पार्टियों को अपनी बस ढूंढने में कोई असुविधा ना हो। विधानसभा वार बस का कलर कोड तथा पोलिंग पार्टी रवाना होने का रूट चार्ट की कॉपी संलग्न। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ  श्री उदय वीर, मंडी सचिव, पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *