बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता की कमर टूटी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री: अखिलेश
कानपुर | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा क्षेत्रो के प्रत्याशियों के समर्थन में नरोना चौराहा, गणेश मंदिर, घंटाघर, कलेक्टरगंज, हालसी, रोड मूलगंज चौराहा नई सड़क परेड यतीम खाना तलाक महल में रोड शो व जनसंपर्क कर के आने वाली 20 तारीख को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई भारी मतों से जीता कर हमारे हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे। नरोना चौराहा नीरज सिंह सर्वेश यादव कैनाल रोड पर नंदलाल जायसवाल घंटाघर अशोक केसरवानी, वरुण यादव कलेक्टरगंज हालसी रोड मूलगंज धर्मेंद्र सिंह बाली आंसू खान नई सड़क हाजी जिया हाजी सैफ चिश्तिया फरहान चिश्तिया आफताब खान भोलू परेड यतीम खाना तलाक महल में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत मंच लगाकर माननीय अखिलेश यादव जी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नरोना चौराहा घंटाघर मूलगंज तलाक महल में मंच के माध्यम से माननीय अखिलेश यादव जी ने जनता को बताया कि पहले चरण में सपा गठबंधन के पक्ष में हुए मतदान से भाजपा का सफाया हो गया है दूसरे चरण में भाजपा के लोग सुन हो गए हैं पहले चरण व दूसरे चरण का हिसाब जोड़ो तो समाजवादी पार्टी ने पहला शतक लगा लिया है तीसरे व चौथे चरण में भी सपा दूसरा शतक लगाने जा रही है भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है उनकी पार्टी का नाम भारतीय झूठ पार्टी होना चाहिए इनके नेताओं ने झूठ बोलने में प्रदेश में एक नया इतिहास बना दिया है। सातवे चरण के मतदान तक भाजपा के बूथों पर भूत भी नहीं नाचेंगे योगी जी को सपनों में अखिलेश दिखाई दे रहे हैं। श्री यादव ने जनता से अमिताभ बाजपेई,हसन रूमी, इरफान सोलंकी सहित सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी दिलाने की जनता से हामी भरवाई सपा की सरकार बनने पर पढ़े-लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने का कार्य करेगी, 2011 के B.Ed टेट वाले लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देकर समायोजित करने का काम समाजवादी लोग करेंगे, कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी बच के रहना की जनता को नसीहत अखिलेश यादव ने कहां की एक गुजराती ने तो 18 बैंकों से 23.000 करोड रुपए लेकर भाग गया है गुजरातियों ने तो घोटाला करने में पूरे देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री यादव ने आगे बताया कि नोटबंदी जीएसटी तथा कोरोना से व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है छोटे छोटे व्यापारियों का व्यापार चौपट होने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं बढ़ती महंगाई से ऑटो ठेला वालों का जीवन यापन कैसे होगा पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है दोबारा भाजपा वाले सत्ता में आए तो पेट्रोल 200 के पार होगा भाजपा के नेता कहते थे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे भाजपा वालों ने जनता के पैरों से हवाई चप्पल ही गायब कर के नंगे पैर खड़ा कर दिया है। कोरोना वायरस लोगों की जाने चली गई लोग बर्बाद हो गए बैंकों में जमा पैसे से जनता ने अपना इलाज करवाया सरकार ने कोई मदद नहीं की जब जनता को सरकार की से मदद की जरूरत थी तब सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया कानपुर में मेट्रो की शुरुआत समाजवादियों ने कि सपा की सरकार बनने पर या मेट्रो कानपुर से उन्नाव तक जाएगी दिल्ली से कैची वह लखनऊ से फीता मगवा कर भाजपा ने मेट्रो का उद्घाटन कर दिया कानपुर ग्रीन पार्क में सपा ने क्रिकेट मैच करवाए हमारे बाबाजी तू क्रिकेट खेलना जानते नहीं हैं ना ही बालिग करना जानते हैं वह तो सिर्फ चिलम से धुआं उड़ा सकते हैं।अशोक केसरवानी, नसरुद्दीन, कुतुबुद्दीन मंसूरी, नीरज सिंह, वरुण यादव, सर्वेश यादव, नंदलाल जायसवाल, अंबर त्रिवेदी, निशांत गुप्ता, राजेश गुप्ता, पिंटू लालता, पप्पन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आशु खान, हाजी जिया, जीतू केसरवानी, शहजादे, पार्षद अभिषेक गुप्ता, मन्नू रहमान, बबलू मेहरोत्रा हरिओम पांडे सुशील तिवारी मोहम्मद सारिया, समीर खान, चंकी गुप्ता, बिल्लू वाल्मीकि, बॉबी एहसास,आकाश यादव आदि मौजूद रहे।