16 November, 2024 (Saturday)

युवती का धर्म बदल रचाई शादी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार Gorakhpur News

अपहरण के बाद एक किशोरी का धर्म परिवर्तन करके शादी रचाने वाले आरोपित मंसूर पुत्र खालिक निवासी ग्राम छानीपुर, थाना बेबार, हमीरपुर को सहजनवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को न्यायालय भेजा गया है। विवेचना के दौरान आरोपित पर लव जेहाद की भी धारा बढ़ाई जाएगी।

सहजनवां थाना क्षेत्र की एक किशोरी का नवंबर माह में अपहरण हो गया था। किशोरी की पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। जांच के दौरान पता चला कि एक दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का अपहरण किया है। बुधवार सुबह पुलिस ने भीटी रावत से आरोपित मंसूर को गिरफ्तार करके किशोरी को मुक्त कराया है। बरामदगी के बाद आरोपित ने किशोरी के आधार कार्ड के जरिये उसके बालिग होने का दावा किया। साथ ही धर्म बदलकर शादी रचाने के बाद हाईकोर्ट से पुलिस के हस्तक्षेप नहीं करने का आदेश दिया, मगर किशोरी का पिता नाबालिग होने का दावा करता रहा। पुलिस ने किशोरी की हाईस्कूल की मार्कशीट निकालवाई। उससे पता चला कि वह अभी नाबालिग है। प्रभारी निरीक्षक संतोष यादव ने कहा कि नाबालिग को बालिग बताया गया है, लेकिन मार्कशीट में अभी उसकी उम्र कम है। विवेचना के दौरान आरोपित के विरुद्ध लव जेहाद की भी धारा बढ़ाई जाएगी।

अंजान काल से हुआ था किशोरी का संपर्क

पुलिस के मुताबिक आरोपित ने  किशोरी के पास एक अनजान नंबर से काल किया था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और नवंबर माह में आरोपित ने किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपित ने किशोरी का नाम भी बदल दिया था।

रिश्तेदारी में जा रहे युवक से मारपीट, लूट का आरोप

चिलुआताल क्षेत्र के सिक्टौर निवासी विंध्याचल को सहजनवां इलाके में भरपुरवा गांव के पास बुधवार को दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने हमलावरों पर पांच हजार रुपये लूट ले जाने का भी आरोप लगाया है। विंध्याजल ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही है। भरपुरवा गांव में विंध्याचल की बहन का घर है। बुधवार को दिन में वह बहन के घर जा रहे थे। अभी वह भरपुरवा गांव के पास पहुंचे थे कि दो युवकों ने उन्हें रोक कर पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग उनकी मदद में पहुंचते इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। आरोप है कि भागते समय हमलावर उनकी जेब मेें रखा पांच हजार रुपये भी निकाल ले गए। घटना के संबंध में पूछे जाने पर सहजनवां थानेदार संतोष यादव इसे मारपीट का मामला बताया है। लूट की घटना को उन्होंने संदिग्ध करार दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *