इटावा और आगरा से तीन करोड़ की टेलीकॉम डिवाइस लूटने वाले अंतराष्ट्रीय गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार
इटावा, जेएनएन। टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन की डिवाइसों की लूट करने वाले अंतराष्ट्रीय गैंग का राजफाश करते हुए पुलिस ने इटावा और आगरा से लूटे गए लगभग 3 करोड़ की डिवाइस बरामद की हैं। इस गैंग ने 5 दिसंबर की रात में इटावा के जियो सर्वर रूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वर्ष 2016 से सक्रिय गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग अब तक 50 करोड़ से अधिक की टेलीकॉम डिवाइस लूट कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच चुका है। गिरफ्तार आरोपितों में वोडाफोन कंपनी में काम करने वाला बड़ा सीनियर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर चंदन पांडेय शामिल है। वह 2016 में ऐसे ही एक राजफाश में मेरठ जेल जा चुका है। वह लुटेरों को सीक्रेट डिवाइसों की लोकेशन की जानकारी देता था, जिसके बाद लुटेरे घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए लुटेरों में कोरियर कंपनी का संचालक भी शामिल है, जो लूट की डिवाइसों को विदेशी एजेंटो को भेजने का काम करता था। पिछले एक साल में 10 करोड़ से ज्यादा रकम विदेशों से गैंग के के सदस्यों खातों में आ चुकी है। हाईटेक गैंग के सदस्य अमेरिका, मोरक्को, इटली सहित कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। गैंग में कई देशी विदेशी बड़े लोग शामिल हैं। इनके विदेशी सहयोगियों को पकडऩे के लिए सीबीआई और इंटरपोल की मदद ली जाएगी। एसएसपी आकाश तोमर ने घटना का राजफाश करने वाली क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस को अपनी तरफ से 25 हजार, आईजी की तरफ से 50 हजार और एडीजी की तरफ से एक लाख का इनाम देने की जानकारी दी। मुख्य सचिव गृह ने भी टीम को सिल्वर डिस्क सम्मान दिलवाने की घोषणा की है।