16 November, 2024 (Saturday)

लखनऊ में शोहदे से तंग आकर युवती ने दी जान, नंबर बदल-बदलकर कर रहा था परेशान

बीकेटी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव छेड़छाड़ से त्रस्त होकर शुक्रवार रात शोभा (18) ने फांसी लगा ली। घर के अंदर कमरे में उसका फंदे पर शव लटका मिला। पिता ने एक युवक पर अगल-अगल नंबरों से फोन कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर युवक को सर्विलांस सेल की मदद से ट्रेस कर रही है। पुलिस ने शोभा का मोबाइल भी कब्जे में लिया है।

पहाड़पुर निवासी रामचंद्र प्राइवेट काम करते हैं। उनकी बेटी शोभा ने शुक्रवार रात फांसी लगा ली। परिवारीजन रात खाने के लिए शोभा को बुलाने पहुंचे तो कमरे को अंदर से बंद देख काफी देर खटखटाते रहे। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर देखा। कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे शोभा को लटका देख परिवारीजनों की चीख निकल पड़ी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा और फंदे से शोभा को उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बीकेटी पुलिस पहुंची।

रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि काफी दिनों से एक व्यक्ति बेटी को कई अलग-अलग नंबरों से परेशान करता था। जिसके कारण बेटी काफी त्रस्त हो चुकी थी। बेटी डिप्रेशन में थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि शोभा का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपित युवक का पता लगाया जा रहा है। रामचंद्र की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पिता के समझाने पर दी थी धमकी

इंस्पेक्टर ने बताया कि शोभा के पिता का कहना है कि बेटी के द्वारा जानकारी देने पर उन्होंने युवक से फोन पर बात की थी। उसे समझाने का प्रयास भी किया था। पर उसने एक न सुनी। युवक ने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद से बेटी भी दहशत में थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *