महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे औरंगाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसे जिला प्रशासन ने 16 शर्तों पर आयोजित करने की अनुमति दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि श्री ठाकरे की जनसभा मराठवाड़ा संस्कृति मंडल में आयोजति होगी। यह वही जगह है जहां पर उनके चाचा एवं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने तीन दशक पहले एक रैली की थी। श्री ठाकरे शनिवार शाम पुणे से औरंगाबाद पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 16 शर्तों पर श्री ठाकरे को रैली करने की अनुमति दी। एमएनएस प्रमुख की घोषणा के बाद से ही एमएनएस कार्यकर्ता मैदान में एकत्र हो गए हैं, ताकि रैली को सफल बनाया जा सके।
पुलिस ने इस रैली में शामिल होने वाले लोगों से सुनिश्चित कराया है कि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न करें।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कई संगठनों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर रैली का विरोध किया है और इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है