01 November, 2024 (Friday)

LIVE: अहमदाबाद में Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे PM मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे जायजा

कोरोना महामारी संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसके तहत आज सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। यहां वह जायडस बायोटेक पार्क पहुंच हैं। यहां वह जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन जायकोव-डी के पहले चरण का ट्रायल पूरा होने और अगस्त से दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। अहमदाबाद के बाद पीएम मोदी आज हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपनी वैक्सीन यात्रा के दौरान जाइडस बायोटेक पार्क के बाहर एकत्रित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क में उस लैब में पहुंचे हैं, जहां कोरोना की वैक्सीन विकसित की जा रही है।यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से बातचीत की है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और यहां से वह सीधे Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे।

वैज्ञानिकों के साथ तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी आज देश में कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहे तीन केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आज इसके तहत पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी इन तीनों टीका केंद्रों पर विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री आज उन तीन कोरोना वैक्सीन सेंटरों का दौरा करेंगे, जहां टीका विकसित किया जा रहा है। वह यहां वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन विकसित करने के रास्ते में आ रही दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे।

यहां जानें, क्या है प्रधानमंत्री मोदी का आगे का कार्यक्रम ?

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी अहमदाबाद से सीधे पुणे जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुणे पहुंचेगे। यहां पीएम मोदी सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन प्लांट का दौरा करेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार वैक्सीन का उत्पादन और परीक्षण कर रहा है।

पुणे के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद जाएंगे। यहां वह हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन से सीधे हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर जीनोम वैली में भारत बायोटेक के प्लांट जाएंगे। भारत बायोटेक, देश में स्वदेशी वैक्सीन, कोवैक्सीन विकसित कर रही है। यह टीका अपने ट्रायल के तीसरे चरण में है। हैदराबाद से प्रधानमंत्री शाम को दिल्ली लौट आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *