02 November, 2024 (Saturday)

राजनीति से ऊपर उठें राज्य, करें सख्त उपाय : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ब़़ढते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्यों को इसे रोकने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर क़़डे उपाय करने चाहिए। संक्रमण रोकने के लिए नीतियां और दिशानिर्देश हैं लेकिन उसे लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं है। बाहर 60 फीसद लोग बिना मास्क के और 30 फीसद मास्क गले में लटकाकर घूम रहे हैं।

केंद्र सरकार पूरे देश में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों को लागू करने का नेतृत्व करे। लोगों के लापरवाह रवैये पर भी कोर्ट ने चिंता जताई। मामले में अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी। न्यायमूर्ति अशोक भूषषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *