02 November, 2024 (Saturday)

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

( सिद्धार्थनगर ) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार प्रमोद कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर एवं तहसील विधिक सेवा समिति नौगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जय किसान इण्टर कालेज सकतपुर सनई   में किया गया। उक्त शिविर में  चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर,   राम ऋषि रमन तहसीलदार नौगढ़,  अंगद प्रसाद प्रधानाचार्य जय किसान इण्टर कालेज सकतपुर सनई,  जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर, सुश्री सोनी चौरसिया अधिवक्ता व विद्यालय के प्रवक्तागण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर  चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर,  राम ऋषि रमन तहसीलदार नौगढ़,  अंगद प्रसाद प्रधानाचार्य जय किसान इण्टर कालेज सकतपुर सनई,  जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर, सुश्री सोनी चौरसिया अधिवक्ता द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को विभिन्न विषयों पर विधिक जानकारी दी गयी तथा उपस्थित अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं में पम्पलेट्स का वितरण किया गया। शिविर का संचालन  जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोविड-19  एवं भारत सरकार, राज्य सरकार व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।
उक्त जानकारी  चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *