27 November, 2024 (Wednesday)

त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

( सिद्धार्थनगर )/नवरात्रि/दुर्गा पूजा, दशहरा/विजयदशमी/ईद मीलादुन्नवी (बारावफात) का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी   ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आये हिन्दू मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों से अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। हिन्दू मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी  को अवगत कराया कि कोई समस्या नहीं है हम सभी मिलकर सभी त्यौहार मनायेंगे। जिलाधिकारी   ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आये थानाध्यक्षों से नवरात्रि/दुर्गा पूजा, दशहरा/विजयदशमी के त्यौहार के संबध में की गयी तैयारियों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की गयी।  उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों/समस्त थानाध्यक्षों  को निर्देश दिया गया कि नवरात्रि/दुर्गा पूजा, दशहरा/विजयदशमी का त्योहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करा ले। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी  ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहरी/क्षेत्रों की साफ-सफाई/पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।  उन्होंने ने कहा कि कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न होने दी जाये। अराजक तत्वों के प्रति निषेधात्मक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते समय वीडियो ग्राफी/फोटाग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये। जनपद में जिन स्थलों पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जित  किया जाना है वहां पर निरीक्षण कर ले । जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को विद्युत के ढीले तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन में किसी भी अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नही किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों को निर्देष दिया कि नवरात्रि/दुर्गा पूजा, दशहरा/विजयदशमी को पुरानी परम्परा के अनुसार ही मनाये ,कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न किया जाये। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षेंा को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों के साथ बैठक कर लिया जाये तथा जो भी कमियां परिलक्षित हो उन्हे ठीक करा लिया जाये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी बांसी जगप्रवेश, डुमरियागंज त्रिभुवन, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत, सिद्धार्थनगर तथा समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *