27 November, 2024 (Wednesday)

पंचायती राज विभाग द्बारा लोहिया कला भवन में किया गया संगोष्ठी का आयोजन

( सिद्धार्थनगर )/पंचायती राज विभाग,उ0प्र0 द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेलकूद एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 सरकार  उपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर  आयोजित कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेलकूद एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 सरकार  उपेन्द्र तिवारी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। द्वीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी,भाजपा जिलामंत्री विजयकान्त चतुर्वेदी, महामंत्री फतेबहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग व पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेलकूद एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 सरकार  उपेन्द्र तिवारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता मिशन अभियान कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर 2021 को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारत को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। चयह अभियान 31 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। प्रदेश में प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रयागराज को चुना गया। यहां से उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0  केशव प्रसाद मौर्या, मा0 मंत्री सूचना और प्रसारण मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार  अनुराग ठाकुर द्वारा प्रयागराज से उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर गरीबो को शौचालय, आवास देकर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया। 15 अगस्त 2014 को मा0 प्रधानमंत्री जी ने लालकिला से स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरूआत किया गया था। गन्दगी से अनेक बीमारियां फैलती है। इससे लोगो को स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रदश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विकास पर कार्य कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई पर ध्यान दे जिससे अपने साथ साथ पूरा प्रदेश/देश गन्दगी मुक्त हो जाये। भारत सरकार/प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओ के बारे में लोगो को जानकारी दे तथा पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान करे। मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
 विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के सफलता हेतु लोगो से अपील किया कि अपने घर के आस सफाई रखे, जिससे बीमारियों से बचा जा सके।  विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही द्वारा मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेलकूद एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 सरकार  उपेन्द्र तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग द्वारा मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेलकूद एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री उपेन्द्र तिवारी तथा उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि  मंत्री जी ने अपना कीमती समय निकालकर जनपद में आकर हम सभी लोगो को मार्गदर्शन दिये है इसके लिए पूरा जिला प्रशासन आपका आभारी है। स्वच्छता के प्रति जो मार्ग दर्शन दिया गया है उसका शत-प्रतिशत प्रशासन/जनपदवासी द्वारा स्वच्छता का पालन किया जायेगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *