16 May, 2024 (Thursday)

फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते समाजसेवी

दिबियापुर(औरैया) । ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर दिबियापुर नगर के निकट असेनी ग्राम पंचायत के मजरा पुर्वा जोरन में  आदर्श क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टूनामेंट  का शुभारंभ सोमवार को समाजसेवी व प्रवन्धक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने फीता काट कर किया । उंन्होने कहा कि  इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी  खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का  रामचन्द्र ,कुअर सिंह , शिवरतन, बलबीर, अटल विहारी, राधा किशन, लल्लू राजपूत, सतेंद्र, श्याम सिंह , संजू , ब्रह्मादीन, सुघर सिंह, गया प्रसाद आदि ने मालार्पण कर स्वागत किया। उधर  दिबियापुर में भी राजपूत क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के तत्वावधान में उमरी रोड गायत्री शक्तिपीठ के पीछे, पानी वाली टंकी के पास, उमरी, दिबियापुर मे हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा दिबियापुर के महामंत्री अमित तिवारी (रवि) के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की की नसीहत देते हुए बताया कि खेल में हार जीत तो होती रहती हैं लेकिन खेल में कभी भी आपसी संबंध नहीं खराब करना चाहिए। पहला मैच भगतपुर्वा क्रिकेट क्लब और केसीसी सहायल रोड के बीच मे हुआ। केसीसी सहायल रोड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर की समाप्ति पर 93 रन बनाकर 8 विकेट गंवाये लक्ष्य का पीछा करते हुए भगतपुर्वा क्रिकेट क्लब की टीम ने जवाब में पूरे 10 ओवर खेलते हुए 62 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर जिससे कि केसीसी सहायल रोड की टीम ने भगतपुर्वा टीम को 31 रन से हराकर केसीसी सहायल रोड विजयी हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *