यूपी: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, औरैया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया सस्पेंड, जानें वजह
औरैया: यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे में बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य मंत्री ने औरैया जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी को विभाग की छवि धूमिल करने और काम में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है। बृजेश पाठक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
बृजेश पाठक ने ट्वीट किया, ‘सेवा अभिलेखों में भ्रामक प्रविष्टि अंकित कराने व शासन द्वारा निर्गत आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थानांतरित स्थान में कार्यभार ग्रहण न करके लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के दोषी लेवल – 4 के एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश मेरे द्वारा प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए गए हैं।’
पाठक ने कहा, ‘अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया द्वारा विभाग की छवि धूमिल करने, वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं खराब कार्यशैली का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’