25 November, 2024 (Monday)

नये साल मे कंचौसी घसा का पुरवा सड़क गढढामुक्त कराने का अध्यक्ष जिला पंचायत ने दिया भरोसा जमौली गांव मे लड्डू से किसानो ने जिला पंचायत अध्यक्ष को तौला जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन देते लोग

कंचौसी (औरैया)।  किसान देश के अन्नदाता है  उनका सम्मान सभी को करना पुनीत काम है  यह बिचार आज जमौली गांव मे आयोजित एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए दीपू सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने दिये  उन्होंने  किसानो की  मंगलपुर रजवाह  मे पानी न आने की समस्या बताई उसे उन्होंने सिचाई बिभाग के अधिकारियो से बात कर टेल तक पानी पहुचाने का भरोसा दिया ,  इससे पहले कार्यक्रम आयोजक मिंटू सिंह द्वारा अध्यक्ष को सतासी किलो बूदी के लड्डू के बराबर तराजू से तौला गया  इस अवसर  रविन्द्र सेगर,  संतोष शुक्ला, नंदू शर्मा,  लारा गुप्ता,  पंकज भदौरिया, गिरीश सिकरवार, दिनेश कुशवाहा, सुघर सिह राजपूत , अभय राम, कमलेश, महेश पूर्व प्रधान, घनश्याम आदि ने स्वागत करते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया।
इससे पहले  कंचौसी घसा का पुरवा मे नव वर्ष की शुभकामनाये देने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह को गाव के धर्मेन्द्र यादव,  सुदामा प्रसाद, श्री कृष्ण,  अशोक, मुनी,  रमाकांत , संजेश, शिव प्रताप आदि के साथ सूखमपुर  ढिकियापुर  के ग्रामीणो ने  कंचौसी  घसा पुरवा तीन किलोमीटर खसताहाल सड़क का नवीनीकरण कराने का प्रतिवेदन दिया जिसे उन्होंने शीघ्र जिला कार्य योजना से अनुमोदन करा के बनबाने का पूरा भरोसा दिया  यह सड़क लगभग एक दशक से उखडी पडी है जिस पर पैदल चलना मुश्किल है , कई बार पी डब्लू डी प्रान्तीय खंड के साथ साथ वरिष्ठ आधिकारियो को अवगत कराया गया लेकिन आज तक इस पर ध्यान नही दिया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *