कुशीनगर में पडरौना कि महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से महिला थानेदार बनी तिलोत्तमा को दी विदाई
पडरौना,कुशीनगर : कोतवाली पडरौना थाना परिसर मे गुरुवार को निवर्तमान महिला हेल्प डेस्क प्रभारी तिलोत्तमा त्रिपाठी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि कोतवाली पडरौना मे महिलाओं के प्रति बेहतर काम करने वाली महिला हेल्प हेल्प डेस्क प्रभारी के रूप में तिलोत्तमा त्रिपाठी
ने कई उल्लेखनीय कार्य किया है.बिदाई समारोह में पुलिस स्टाप की उपस्थिति यह बता रही है कि इन्होंने महिलाओं के रिश्ते को मजबूत किया है। विभाग द्वारा दिए गए सभी दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है। कोतवाल श्री सिंह ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की विदाई का भावुक क्षण है। इन्होंने अपने कार्यकाल मे हर महिलाओं में आम और खास को विधि सम्मत सहयोग किया है। प्रशासनिक व्यवस्था में भी मे इन्होंने भरपूर सहयोग किया है। गौरतलब हो कि पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह ने कोतवाली पडरौना में महिला हेल्प डेस्क के पद पर तैनात रही तिलोत्तमा त्रिपाठी को जनपद के महिला थानेदार के रूप में तैनाती दी है.उधर कोतवाली पडरौना में गुरुवार को कोतवाली पडरौना में कोतवाल पडरौना अनुज कुमार सिंह की अगुवाई में फूल माला पहनाकर स्वागत के साथ विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह,अवनीश कुमार सिंह, आशुतोष जायसवाल, आलोक यादव,विवेकानंद यादव,आहूत यादव समेत महिला पुलिस जवानों के साथ कोतवाली पडरौना से जुड़े कांस्टेबल उपस्थित रहे।