25 November, 2024 (Monday)

पूण्यतिथि पर किया गया कम्बल वितरण जीवन मे किये गये अच्छे कार्य ही याद किये जाते है- रमापति राम

कुशीनगर । जनपद के तमकुहीराज विकासखंड के धनहां स्थित सावित्री देवी महिला महाविद्यालय में प्रख्यात  समाज सेवी एवं चिकित्सक रहे स्व.डा.उदयनारायन द्विवेदी की बीसवीं पूण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों जरुरतमंदों और गरीबों में कम्बल वितरण गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते बतौर  मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व देवरिया सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि जीवन मे किये गये सामाजिक कार्यो के बदौलत व्यक्ति मरने के बाद भी समाज मे अपने कृतियों के चलते जिंदा रहते है. उन्होंने कहा कि पिता की स्मृति में क्षेत्र के जरुरतमंदो में इस ठंढ में स्व. डा.द्विवेदी के पुत्रद्वय पंकज व दीपक द्वारा कम्बल ओढाना पुण्य का कार्य है. माता पिता के अधूरे कार्यो को पूरा करना हर पुत्र का धर्म हैं.
क्षेत्रीय विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिता के पुण्यतिथि पर समाज के  गरीब लोगों को वस्त्र देना सबसे बड़ा पुनीत कार्य हैं। उन्होंने कहा कि स्व. द्विवेदी ने दुदही जैसे सूदूर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई  जब दूर दराज स्कूल हुआ करते थे. तब उन्होंने उस क्षेत्र में स्कूल की स्थापना किया। कार्यक्रम को कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी,बरिष्ठ भाजपा नेता बैरिस्टर जायसवाल,संजय मल्ल,विहिम के जिलाध्यक्ष डा.कमलेश शाही,अजय राय आदि नें सम्बोधित किया। इस दौरान स्व.डा.द्विवेदी केपुत्रद्वय हिरण्यगर्भ द्विवेदी पंकज व ज्ञानेश्वर द्विवेदी दीपक नें अतिथियों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि पिताजी द्वारा दी गई सीख उनके लिए ऊर्जा का स्रोत है और जरुरतमंदों कंबल वितरण का सिलसिला चलता रहेगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *