कुशीनगर में पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की बैठक में 10 महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने कि उठी मांग
पडरौना,कुशीनगर : गुरुवार को पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के बैनर तले सुभाष चौक स्थित डाक बंगला पे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप पिछले 10 महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए सरकार से आवेदन करने की बात हुई,हालांकि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कार्यो के सम्पादन हेतु खोल दिया गया है.एसे में स्कूलों को क्यों ना खोला जाए।प्रबन्धको ने अपनी आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूल संचालन हेतु लोन पे ली गई स्कूल वाहनों के ऋण को जमा करने के लिए अपने खेत/मकान को गिरवीं रखना व बेचना पड़ा है.सरकार ने एक तरफ स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है वही दूसरे तरफ लोन की वसूली जोड़ो पे है ये कहाँ का न्याय है ?
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि 11 जनवरी से जनपद के 14 ब्लॉकों में लगातार 14 दिनों तक”स्कूल खोलो सरकार”अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलायेगी इसके अलावा सरकार को पत्रक भेजनी है।
बैठक को मुख्य रूप से ब्लोक अध्यक्ष पड़रौना नियाजूदीन अंसारी,हाटा अध्यक्ष अरुण सिंह,जिला महासचिव अमित कुमार शर्मा, घनश्याम वर्मा,वकील अंसारी,मनोज गुप्ता,अरविंद गुप्ता,अश्वनी कुमार,राजीव यादव, पंकज पाण्डेय, विनोद उपाध्याय आदि लोगो ने सम्बोधित किया।