23 November, 2024 (Saturday)

केरल में संभल नहीं रहे हालात, देशभर में महामारी से 277 की मौत, त्‍योहारी सीजन को लेकर खास सतर्कता

देश में कोरोना संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा और नए मामले मिले हैं और 277 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में करीब 1,800 की कमी आई है और वर्तमान में एक्टिव केस 2,75,224 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.82 फीसद है। पिछले साल मार्च के बाद कुल मामलों की तुलना में सक्रिय मामलों की यह सबसे कम संख्या है। हालांकि केरल में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कमी नहीं आ रही है। वहीं विशेषज्ञ त्‍योहारी सीजन को लेकर खास सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 26,727

कुल सक्रिय मामले 2,75,224

24 घंटे में टीकाकरण 64.40 लाख

कुल टीकाकरण 89.02 करोड़

सुधर रही रिकवरी रेट 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या साढ़े चार लाख के करीब पहुंच गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दो फीसद से नीचे बनी हुई। उबरने की दर लगातार सुधर रही है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है।

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 26,727

कुल मामले 3,37,66,707

सक्रिय मामले 2,75,224

मौतें (24 घंटे में) 277

कुल मौतें 4,48,339

ठीक होने की दर 97.86 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.76 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद

जांचें (गुरुवार) 15,20,899

कुल जांचें 57,04,77,338

केरल में संभल नहीं रहे हालात

केरल में हालात संभल नहीं रहे हैं। केरल में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 13,834 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 95 लोगों की मौत हो गई। इससे संक्रमितों की संख्या 46,94,719 हो गई। राज्‍य में महामारी से अब तक 25,182 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि सूबे में कोरोना के 1,42,499 सक्रिय मामले हैं जिनमें से केवल 11.5 फीसद मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। केरल में 91 फीसद से ज्‍यादा आबादी को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है।

शुक्रवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 17.16 लाख

महाराष्ट्र 7.62 लाख

राजस्थान 2.53 लाख

हरियाणा 2.09 लाख

दिल्ली 1.83 लाख

गुजरात 1.75 लाख

मध्य प्रदेश 1.25 लाख

झारखंड 1.02 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.90 लाख

छत्तीसगढ़ 0.84 लाख

बिहार 0.66 लाख

पंजाब 0.49 लाख

हिमाचल 0.38 लाख

उत्तराखंड 0.31 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

त्‍योहारी सीजन को लेकर किया आगाह

भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हों लेकिन त्योहारों का सीजन महामारी को रफ्तार दे सकता है। एम्स दिल्‍ली के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने इस बारे में आगाह करते हुए कहा है कि अगले छह से आठ हफ्ते बहुत ही अहम हैं। यदि एहतियात बरता गया और लापरवाही नहीं की गई तो कोरोना के मामले नियंत्रण में बने रहेंगे। त्‍योहारी सीजन को लेकर सरकार ने भी खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को लोगों से गुजारिश की कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर उचित व्यवहार को बनाए रखते हुए त्योहार मनाएं…

त्‍योहारी सीजन को लेकर कदमों का एलान

त्‍योहारी सीजन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं होने पाए इसको लेकर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में स्‍थानीय प्रशासन की ओर से कदम उठाए जाने शुरू हो गए हैं। मुंबई में बीएमसी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया जिसमें पूजा स्थलों पर आने वालों की संख्या को कुल क्षमता का 50 फीसद तक सीमित कर दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने से रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि इस बार छठ पूजा किसी भी सार्वजनिक स्‍थान पर नहीं मनाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *