कबरई पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



महोब। पुुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर.के .गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 162/21 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ DP Act. मे वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1.वीरबहादुर उर्फ गुड्डू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र करन सिंह उम्र 23 वर्ष 2.अभियुक्ता श्रीमती विद्या उर्फ बिल्ले पत्नी करन सिंह उम्र 56 वर्ष नि0गण छानी कला थाना कबरई जिला महोबा को छानीकला तिराहा थाना कबरई जिला महोबा से गिरफ्तार किया गया, बाद आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कर वांछित अभियुक्तों को न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया ।