05 December, 2024 (Thursday)

संयुक्त पुलिस टीम ने महिला के साथ घर में हुई लूट की घटना का किया ख़ुलासा, 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार..

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्प ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसकोंफ्रेंस कर थाना सदर बाज़ार क्षेत्र में महिला के साथ घर मे हुई लूट का सफल अनावरण किया है, मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती ममता पसरीचा पत्नी अवनीश पसरीचा निवासी 15 चन्द्रनगर थाना सदर बाजार सहारनपुर अपने घर के अन्दर अपनी बेटी के साथ बैठकर चाय पी रही थी मकान का मेन गेट अन्दर से लाक नहीं था उसी बीच एक अज्ञात बदमाश मुह पर रुमाल बांधकर घर के अन्दर आ गया और उसके द्वारा चाकू का भय दिखाकर श्रीमती ममता पसरीचा से पहनी हुई सोने की चेन, अंगुठी व चूड़ियां उतरवाकर तथा मकान का लाक बाहर से लगाकर चाबी लेकर चला गया था। श्रीमती ममता पसरीचा की सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 490/21 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया। इस घटना के शीघ्र एवम सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर डॉक्टर एस चन्नप्पा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो से घटना के समय की फुटेज निकालकर उनका गहनता से अवलोकन किया गया तथा घटना संलिप्त अपराधी को तत्परता से चिन्हित करने के उपरान्त योजनाबद्ध तरीके से सर्विलांस शाखा का सहयोग प्राप्त करते हुए घटना करने वाले बदमाश रितेश उर्फ विशाल पुत्र विनोद शर्मा निवासी 2बी/746 चन्द्रनगर थाना सदर बाजार सहारनपुर को लकड़ी के पुल से सोफिया स्कूल जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से श्रीमती ममता पसरीचा से लूटा गया जेवर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद हुआ। श्रीमती ममता पसरीचा एवम परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही व अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं उनसे लूटे गये सामान एक अदद चेन मय लाकेट (पीली धातु), 04 अदद चूडियां (पीली धातु), 01 अदद अंगूठी (पीली धातु) व 01 अदद चाकू बरामद किया है, महिला व उसके परिवार द्वारा उक्त बरामदगी पर पुलिस की सराहना की गयी। पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क कर पुलिस की पीठ भी थपथपाई है, इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ-2 दुर्गाप्रसाद तिवारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *