23 November, 2024 (Saturday)

जेईई मेन फाइनल सेशन के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, पढ़ें अपडेट

जेईई मेन फाइनल सेशन (JEE Main final Session) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) जल्द ही प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जल्द ही जारी करेगा। हालांकि अभी एनटीए की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब जारी किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें। बता दें कि जेईई मेन 2021 का चौथा और फाइनल सेशन बीटेक और BArch प्रोगाम में प्रवेश के लिए 26 अगस्त, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा।

JEE Main Session 4 Admit Card: जेईई मेन सेशन 4 के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

जेईई मेन सेशन 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिस सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद सिस्टम जनरेटेड जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। इसके बाद निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें और जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अभ्यर्थी कार्ड का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

जेईई मेन 2021 के चौथे सेशन की परीक्षा भी पिछले सेशन में जारी हुए कोविड महामारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।वहीं इसके अनुसार एनटीए जेईई मेन एडमिट कार्ड के साथ, छात्रों को पिछले सत्रों की तरह ही एक स्व-घोषणा पत्र लाना होगा। जेईई मेन सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में जेईई मेन के उम्मीदवारों के स्वास्थ्य की स्थिति का उल्लेख होगा। इसके अलावा इसमें ट्रैवल हिस्ट्री का रिकॉर्ड होगा ताकि जेईई मेन परीक्षा केंद्र में सभी सुरक्षित रहें। उम्मीदवारों को निरीक्षक की उपस्थिति में स्व-घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *