उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य – उच्च शिक्षा मंत्री
Madhya Pradesh College Admission/NEP 2020 in MP: पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा के बाद से ही विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में इस नीति के अंतर्गत सुझाये गये शिक्षा सुधारों को लागू करने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा की जा रही है। कोविड-19 महामारी के चलते जहां देश भर की राज्य सरकारों द्वारा स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर अभी भी एनईपी 2020 को लागू करने की तैयारी चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एनईपी 2020 को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लागू किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ही एनईपी 2020 के सुधारों को लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस सम्बन्ध ने राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीरवार, 12 अगस्त 2021 को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।”
नये छात्रों के लिए होगी लागू
“इस वर्ष स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले नये उम्मीदवारों की एनईपी के अनुसार कैरिकुलम होगा लेकिन सेकेंड व अगले वर्ष के छात्रों के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।” उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा।
177 डिप्लोमा और 279 सर्टिफिकेट कोर्स
साथ ही, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, “एनईपी 2020 लागू करने के अंतर्गत कोर्सेस के जॉब ओरिएंटेड बनाया जाएगा। छात्रों के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स ऑफर किये जाएंगे। राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा के 177 डिप्लोमा और 279 सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर होंगे। ये सभी स्टूडेंट्स डिग्री करते-करते डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर पाएंगे। इससे छात्र उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा में भी दक्ष हो जाएगा।“