75वें स्वतंत्रता दिवस की स्पीच ऐसे करें तैयार, खूब मिलेगी वाहवाही
देशवासियों के लिए कल का दिन बेहद अहम है। देशवासी कल यानी कि रविवार 15 अगस्त, 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। आजादी के जश्न को मनाने के लिए देश भर में विभिन्न स्तरों पर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं इस बार कोविड-19 संक्रमण महामारी के चलते शिक्षण संस्थान भले ही बंद हों, लेकिन वर्चुअल स्तर पर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने की तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं है। स्कूल-कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन इस त्योहार को सेलिब्रेट करने की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में कोई स्टूडेंट्स उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों पर स्पीच तैयार कर रहा है, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में मदद की तो वहीं कुछ अन्य निंबध प्रतियोगिता सहित किसी अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे होंगे। वहीं ऐसे में हम स्पीच तैयार करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर वह अपनी क्लास में खूब वाहवाही पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
भाषण छोटा और स्पष्ट हो। चूंकि इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते यह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि स्टूडेंट्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान दें कि कम समय में अपनी बात बहुत ही स्पष्ट तरीके से रखी जा सके। वहींं ज्यादा लंबी स्पीच होने पर स्टूडेंट्स को उसे याद रखने में भी समस्या आएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
स्पीच तैयार करते जटिल शब्दों का प्रयोग न करें। शब्द जितने सरल होंगे, स्टूडेंट्स के लिए उतना ही सुविधाजनक होगा। इसलिए जरूरी है कि आप कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें।
स्टूडेंट्स यह ध्यान दें कि यह न केवल एक प्रतियोगिता है बल्कि आपके पास एक बेहतर मौका स्वतंत्रता दिवस के इतिहास और उनसे जुड़े महान लोगों के बारे में इसलिए आपको अपने स्पीच में स्वतंत्रता दिवस के महत्व और इतिहास को एक सरल प्रारूप में शामिल करने की कोशिश करें।