23 November, 2024 (Saturday)

इग्नू ने 31 अगस्त बढ़ाई जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, onlinerr.ignou.ac.in पर करें आवेदन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2021 से शुरू होने वाले सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू ने आज, 17 अगस्त को अपडेट जारी करते हुए जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दी है। इससे पहले इग्नू जुलाई 2021 री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी। ऐसे में इग्नू से यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेस के सेमेस्टर सिस्टम के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कि जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब एक और मौका है।

ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन

इग्नू के वर्तमान छात्र जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन पोर्टल, onlinerr.ignou.ac.in पर कर सकते हैं। पोर्टल पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स को पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। री-रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को अपने सम्बन्धित कोर्स की फीस भी भरनी होगी, जिसका भुगतान वे डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ भीम ऐप्प समेत यूपीआई के माध्यम से भी कर पाएंगे।

इग्नू ने सभी स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे री-रजिस्ट्रेशन के लिए नई आखिरी तारीख 31 अगस्त का इंतजार किये बगैर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आखिरी तारीख पर स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण तकनीकी समस्या की संभावना रहती है।

फ्रेश एडमिशन की आखिरी तारीख भी बढ़ी

दूसरी तरफ, इससे पहले इग्नू ने जुलाई 2021 से शुरू होने वाले विभिन्न यूजी, पीजी और अन्य कोर्सेस के लिए आवेदन फ्रेश एडमिशन की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया था। इग्नू ने ओपेन डिस्टैंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्सेस के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2021 कर दी है। बता दें कि इग्नू जुलाई 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी 16 अगस्त थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *