यूपी बोर्ड एकेडमिक ईयर 2021-22 का कैलेंडर जारी, चेक करें डिटेल
यूपी बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। एकेडमिक कैलेंडर यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके तहत राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालयों को 9वीं से 12वीं तक के सभी कक्षाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी, 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा और कक्षा 9 व 11 की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी, 2022 के पहले सप्ताह में आयोजित की जानी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के चौथे सप्ताह में आयोजित होंगी।
एकेडमिक कैलेंडर में बताया गया है कि विभिन्न कक्षाओं में 20 मई से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य चल रहा है। अब 16 अगस्त से फिजिकल क्लास शुरू की गई हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। जबकि, अर्धवार्षिक परीक्षा 15 नवंबर तक पढ़ाए जाने वाले निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और इसके मार्क्स दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
यूपी बोर्ड एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, 15 जनवरी, 2022 तक सभी कक्षाओं में अध्यापन कार्य पूरा करने के बाद 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच प्री-बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी की जानी हैं। फरवरी के पहले सप्ताह में प्री-बोर्ड और वार्षिक गृह परीक्षा आयोजित करने के बाद, फरवरी के तीसरे सप्ताह तक इसके अंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का समय निर्धारित किया गया है।
बता दें कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के चौथे सप्ताह में होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के चौथे सप्ताह से शुरू होंगी। अगला शैक्षणिक सत्र अप्रैल-2022 से शुरू होगा। ये तिथियां भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी निर्देशों के अधीन होंगी। कोविड-19 को देखते हुए पढ़ने का समय निर्धारित करने के संबंध में सक्षम स्तर से आदेश दिए जा सकते हैं।