24 November, 2024 (Sunday)

आईटीआई दिल्ली में 15 जुलाई से शुरू होंगे दाखिले, मेरिट से होगा सेलेक्शन

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (Industrial Training Institutes, ITI Delhi) दिल्ली में दाखिले से जुड़ी अपडेट सामने आई है। इसके तहत संस्थान में 15 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं आईटीआई के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले की राह देख रहे थे, वे अब इन पाठ्यक्रम के लिए अप्लाई कर पाएंगे। प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट – itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।इसके साथ ही चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।

ITI Delhi Admissions 2021: आईटीआई दिल्ली में दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई

आईटीआई के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण के लिए लिंक का चयन करें। फिर पंजीकरण फॉर्म भरें

अब फोटो अपलोड करें और ऑनलाइन फीस का भुगतान करें। इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद चाहें तो फाॅर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

कक्षा 10 की मार्कशीट और सभी विषयों, अंकों / ग्रेडों का पूरा विवरण दिखाने वाला एक प्रमाण पत्र

कक्षा 8 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट जिसमें पूरा विवरण हो

अनुलग्नक VIII में विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य से प्रमाण पत्र।

उम्मीदवार द्वारा खुद से लिखा गया अंडरटेकिंग पत्र

ये होगी फीस

रजिस्ट्रेशन के समय 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है।

मेरिट से होगा सेलेक्शन 

इस बार अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के बजाए मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकयह मेरिट लिस्ट कक्षा 10 के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेजों का विकल्प भरना होगा। इसके बाद अर्थारिटी योग्य उम्मीदवारों को मेरिट सूची जारी करेगा, जिन्हें सीट आवंटन और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *