IPL 2020: अश्विन ने फिंच को मांकडिंग करने का दिखाया डर, तो डगआउट में कोच पोंटिंग का रहा ऐसा रिएक्शन..देखें Video
IPL 2020 DC Vs RCB: मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया
IPL 2020 DC Vs RCB: मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. आरसीबी के खिलाफ मैच में अश्विन ने बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच को मांकडिंग नहीं किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन (Ashwin) के पास फिंच (Aaron Finch) को मांकडिंग करने का अवसर मिला था लेकिन उन्हेोंने हिदायत देकर उन्हें रन आउट नहीं किया. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिंच अश्विन के द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज को छोड़कर आगे बढ़ गए थे.
अश्विन ने ऐसा देखा तो उन्होंने गेंद नहीं कि और फिंच को मांकडिंग रन आउट करने का डर दिखाते नजर आए. आखिर में अश्विन ने चेतावनी देकर चहरे पर हल्की मुस्कान लिए फिर से गेंदबाजी रनरअप की ओर लौट गए. वहीं, दूसरी ओर डगआउट में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग इस नजारे को देखकर हंसते हुए नजर आए.