CSK vs KKR IPL Match LIVE: रोमांचक मैच में आमने-सामने होंगी कोलकाता और चेन्नई
नई दिल्ली, जेएनएन। CSK vs KKR IPL 2020 Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अब से कुछ देर में अबू धाबी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं। एक तरफ जहां चेन्नई अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, केकेआर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
अब तक की बात करें तो कोलकाता की टीम ने चार मैच खेले हैं। इन चार मैचों में टीम ने दो मैच जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच मैच खेल चुकी है, जिसमें से सिर्फ दो ही मैच टीम जीत पाई है। पिछला मैच सीएसके ने 10 विकेट से जीता था। ऐसे में एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम का मनोबल ऊंचा होगा। वहीं, कोलकाता की टीम बाउंस बैक करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।
KKR vs CSK Head to Head
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल के इतिहास में कुल 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 7 मैच कोलकाता की टीम जीत सकी है। यहां तक कि दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो सीएसके ने 3 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर दो मैच जीत पाई है। यूएई की सरजमीं पर पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।