Indian Railways Latest Updates: ट्रेन यात्रियों को राहत! टाटा जाने के लिए आज से पकड़ें ये ट्रेन; जानें विस्तार से



Indian Railways Latest Updates, indiarailinfo.com टाटानगर स्टेशन से हटिया जाने वाली 58661 टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेन लगभग नौ माह के अंतराल के बाद दो जनवरी, शनिवार से शुरू हो रही है। यह ट्रेन दोपहर पौने एक बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और शाम छह बजकर 55 मिनट पर हटिया पहुंचेगी। हालांकि, पैसेंजर ट्रेन के लिए अभी भी अनारक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस) नहीं खुलेंगे। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) के माध्यम से पहले से टिकट बुक कराना होगा। 12 बोगियों वाले इस पैसेंजर ट्रेन में हर बोगी में 108 सीट आरक्षित होंगे।