Haryana Weather Update: हरियाणा में जमा देने वाली ठंड, हिसार में लगातार फिर पारा माइनस में



हिसार,जेएनएन। Haryana Weather Update: हरियाणा में जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। शीतलहर के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। हिसार सहित कई जगहों पर शनिवार सुबह बारिश हुई। सर्द हवाओं के थपड़े हालत और खराब कर रहे हैं। हिसार में तो ठंड ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। नौ वर्ष बाद लगातार दो दिन तक माइनस में न्यूनतम तापमान पहुंचा है। हिसार में रात्रि तापमान फिर माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस कड़ाके की सर्दी ने लोगों के हाथ-पैरों में गलन पैदा कर दी है। वहीं शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
हिसार में नौ वर्ष का रिकार्ड टूटा , उत्तर भारत में सबसे ठंडा
आंकड़ों को देखें तो दिसंबर माह में वर्ष 2011 के दौरान 24 व 25 जनवरी को लगातार दो दिन माइनस में तापमान रहा था। उत्तर भारत में सबसे ठंडा हिसार ही रहा है। इससे पहले बुधवार व वीरवार की रात्रि को भी माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
कड़ाके की सर्दी को लेकर अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी को लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी किया है। यहां शीतलहर चलने को लेकर अलर्ट दिया गया है। इसके साथ ही दो से दिन दिनों तक यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है।
कब-कब रहा है माइनस में तापमान
– वर्ष 1973 में 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 30 दिसंबर, 31 दिसंबर को माइनस में रहा है न्यूनतम तापमान।
– वर्ष 1996 में 9 दिसंबर, 10 दिसंबर, 11 दिसंबर, 12 दिसंबर को रहा है माइनस में तापमान।
– वर्ष 2000 में 23 दिसंबर व 25 दिसंबर को माइनस में रहा है तापमान।
– वर्ष 2011 में 24 व 25 दिसंबर को रहा है माइनस में तापमान।
– वर्ष 2017 में 30 दिसंबर को माइनस में तापमान गया था।
– 2018 को 26 व 29 दिसंबर तो 2019 में 28 दिसंबर को माइनस में तापमान रहा है।
अचानक से कैसे बढ़ी सर्दी
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि प्रदेश के कुछ शहरों में सर्दी पहाड़ के तापमान को भी पीछे धकेलती दिख रही है। दक्षिण पूर्वी से बदलकर पहाड़ों से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवा के चलने से रात्रि तापमान में गिरावट हुई है। जिससे तापमान माइनस में चला गया है। इसके साथ ही धुंध के कारण कारण वाहनों की रफ्तार थमी है। 3 जनवरी रात्रि से पांच जनवरी के बीच गरज व चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।