07 April, 2025 (Monday)

Indian Railways: 16 और ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी, अब मार्च तक चलेंगी यह ट्रेनें

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने पहले से चल रहीं 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। यह ट्रेनें अब निर्धारित तिथियों तक चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन दिवस, समय, ठहराव और कोच संरचना पूर्ववत ही रहेंगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

02587 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 22 मार्च तक तक प्रत्येक सोमवार को।

02588 जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को।

05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को।

05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को।

02530 लखनऊ जं.- पाटिलीपुत्र स्पेशल 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को।

02529 पाटिलीपुत्र- लखनऊ जं. स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को।

05023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येकमंगलवार को।

05024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 01 अप्रैल तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को।

05005 गोरखपुर- देहरादून द्विसाप्ताहिक स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को।

05006 देहरादून-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 01 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को।

05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को।

05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को।

05045 गोरखपुर- ओखा साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

एक फरवरी तक चलेगी ग्वालियर-बरौनी, बदला समय

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 04185- 04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन की समय सारिणी में भी संशोधन किया गया है।

04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को 12.00 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन रात 2.10 बजे छूटकर दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुेंचगी।

04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 01 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार शाम 06.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन 4.45 बजे छूटकर रात 8.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *