इंडियन हर्ब्स भविष्य में भी शहर को हरा-भरा रखने में अपना योगदान देगा सुधाकर अग्रवाल



(सहारनपुर )भारत की प्रख्यात पशु औषधि निर्माण करने वाली संस्था इंडियन हर्ब्स स्पेशियालिटीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवादा रोड पर ग्रीन कॉलोनी की अवधारणा पर वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण के इस पावन पर्व का शुभारंभ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम एवं निदेशक सुधाकर अग्रवाल तथा राघव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त ने इंडियन हर्ब्स द्वारा कराए गए वृक्षारोपण के लिए प्रबंधन की प्रशंसा की और कहा कि यह संस्थान पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के प्रति सजग है और सदा इसके संरक्षण में अपना महत्व योगदान प्रदान करता है संस्थान के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने कहा कि वे इस क्षेत्र में वृक्षारोपण के साथ इसकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगवा रहे हैं उन्होंने भविष्य में भी संस्थान द्वारा सहारनपुर को हरा भरा एवं साफ साफ स्वच्छ बनाने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में नवादा रोड पर वार्ड नंबर 10 व 25 क्षेत्र में चुना भट्टी से नवादा रोड पर रोहित के पौधे रोपित किए गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए इस मौके पर निगम के वरिष्ठ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित तोमर , एचआर हेड आशुतोष मिश्र प्रबंधक अशोक धीमान आईटीसी सुनहरा करके मयंक पांडे सैयद उल इस्लाम विवेक कुमार संजय कुमार ओमवीर के अलावा क्षेत्रीय लोग और कर्मचारी मौजूद रहे