22 April, 2025 (Tuesday)

केंद्र सरकार अपने जैसे उद्योगपतियों को बेच रही है सार्वजनिक उपक्रम संजय गर्ग

(सहारनपुर ) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंकों के निजीकरण के ख़िलाफ़ चल रही बैंक कर्मियों की हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग ने  अपना और अपनी पार्टी का पूर्ण रुप से समर्थन दिया उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र  सरकार पिछले ७० सालो में जनता की गाढ़ी कमाई से बने सार्वजनिक संस्थानो को अपने चहेते उद्योगपतियों अड़ानी और अम्बानी को बेच रही है। यह डिमॉक्रेसी को समाप्त करके कोरपोरेटक्रेसी लाना चाहती है । बड़ी कम्पनियों का मक़सद आम जनता की सेवा न होकर केवल मुनाफ़ा कमाना होता है ।राष्ट्रीयकृत बैंकों ने दूरदराज के गाँव में जाकर गरीब, खेतिहर मज़दूर और किसान का खाता खोलकर ऋण देकर सेवा की है , जबकि प्राइवेट बैंक का मक़सद केवल  मुनाफ़ा कमाना और जनता के पैसे को अपने हित में इस्तेमाल करने का रहता है। ये मुल्क की प्राकृतिक सम्पदा को अपने चहेते उद्योगपतीयों को दे देना चाहते है। आज समाज का हर वर्ग दु:खी है। किसान ,नौजवान, मजदूर व्यापारी और कर्मचारी सभी भाजपा की गलत नीतियों से तंग है।बेरोज़गारी ४५ सालों के चरम पर है , महँगाई आसमान छू रही है , और भाजपा के प्रधान मंत्री देश को बेचने में लगे है।यह राजनैतिक लड़ाई है , इसे हम भगवान भरोसे नही छोड़ सकते । अपने अधिकारो और संविधान की रक्षा के लिए वस्तुगत परिस्थितियों को सामने रखकर फ़ैसलाकून लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि निजीकरण के ख़िलाफ़ हम कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *