Indian Foreign Service Day: प्रधानमंत्री मोदी ने IFS अधिकारियों को दी शुभकामनाएं
हर साल 9 अक्टूबर को मनाए जाने वाले भारतीय विदेश सेवा दिवस (IFS Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को IFS अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ आज भारतीय विदेश सेवा दिवस के मौके पर IFS अधिकारियों को शुभकामनाएं। देश की सेवा, वैश्विक स्तर पर देश हित को आगे बढ़ाने का उनका काम सराहनीय है। वंदे भारत मिशन ( Vande Bharat Mission) और अन्य कोविड (COVID) संबंधित मदद के लिए किए गए उनके काम उल्लेखनीय हैं।’
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी इस मौके पर ट्वीट कर कहा, ‘देशहित को आगे रखने वाले IFS के अपने सभी कलीग्स को बधाई देता हूं। बता दें कि वंदे भारत मिशन की शुरुआत महामारी के कारण लॉकडाउन में दूसरे देशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए की गई थी।